एटा, मई 26 -- भीषण गर्मी में शहर के अंदर दिन-रात पल-पल हो रही बिजली कटौती के साथ कम वोल्टेज की समस्या ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। यह समस्या तब पैदा हो रही है, जब शहर के ज्यादातर इलाकों में बिजली के नए तार और लाइनें डाली जा चुकी हैं और ट्रांसफार्मरों को फुंकने से रोकने के लिए सुरक्षा डिवाइज लग चुकी हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी इस बार पिछली गर्मियों के अपेक्षा बिजली के हालात बेहद खराब हैं। बारिश के बाद धूप निकलने के कारण शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। दिन में तेज धूप और रात में उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। पंखे, कूलर और एसी दिन-रात हो रही बिजली कटौती से बेकार पड़े हैं। इससे लोगों को घरों के अंदर भी राहत नहीं मिल पा रही है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को अघोषित हो रही बिजली कटौती से बेहद परेशानिय...