मुंगेर, मई 16 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत गुरुवार को लायंस क्लब ऑफ़ जमालपुर लौहनगरी के कार्यकर्ताओं ने करीब 300 साधारण रेलयात्रियों के बीच शीतल व शुद्ध बंद बोतल जल का वितरण किया। इससे यात्रियों को उमस भरी गर्मी में राहत पहुंची है। लायंस के अध्यक्ष कमल लाल सिडनी और सचिव मनीष कुमार के संयुक्त अगुवाई में कार्यकर्ता पानी का बोतल लेकर जमालपुर स्टेशन पहुंचे, जहां स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार सहित स्टेशन कर्मियों की मदद से भागलपुर सूरत एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की जनरल एवं स्लीपर डिब्बों में सफर कर रहे प्यासे यात्रियों के बीच शीतल व शुद्ध बंद बोतल जल वितरण किया गया। कार्यकर्ताओं ने विशेषकर जनरल बॉगी में वृद्ध महिला व पुरुष, बच्चों को पानी बोतल मुहैया कराया है। इस बावत सचिव मनीष कुमार ने बताया कि मई माह मे...