रामपुर, सितम्बर 23 -- जिले में शहर से लेकर देहात तक बिजली ट्रिपिंग से हाहाकार मचा हुआ है। उपभोक्तओेंने कहा कि रात में दर्जनों बार बिजली ट्रिपिंग हो जाती है। जिस कारण उमस भरी गर्मी में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है और ऊपर से मच्छरों के आतंक ने जीना मुहाल कर दिया है। वहीं कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता पीके शर्मा ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण लाइनों पर भार अधिक पड़ रहा है। जिस कारण कभी कभी लाइनों के जंपर जल जाते हैं, जिनको तुरंत सही करा दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...