मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के विभिन्न मोहल्लों में बुधवार को दो से तीन घंटे तक लगातार बिजली गुल रही। इससे उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। इसका असर पेयजल आपूर्ति से लेकर अन्य जरूरी कामों पर भी पड़ा। कहीं सुबह तो कहीं दोपहर में बिजली गायब रहने से लोगों की दिनचर्या बेपटरी हो गई। सिकंदरपुर पीएसएस से जुड़े सिकंदरपुर, बालूघाट, आश्रम घाट अखाड़ा रोड सहित कई इलाकों में दो से तीन घंटे तक बिजली गायब रही। दामोदरपुर फीडर से जुड़े बैरिया, दामोदरपुर, कोल्हुआ, राहुलनगर सहित करीब एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में सुबह से ही बिजली गुल रही। इस कारण पेय जलापूर्ति व्यवस्था बेपटरी हो गई। इससे इन इलाके के निवासियों को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ा। लोग पीने के पानी के लिए भटकते रहे। इसके अलावा अघोरिया बाजार, जूरन छपरा, माड़ीपुर में भी वि...