प्रयागराज, जून 27 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के ट्रैकमैन इन दिनों भीषण गर्मी और उमस के बीच निर्धारित 8 किलोमीटर की जगह 12 किलोमीटर तक ट्रैक पेट्रोलिंग करने को मजबूर हैं। यह मुद्दा गुरुवार को प्रयागराज मंडल में आयोजित स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में प्रमुखता से उठाया गया। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ (एनसीआरईएस) के पदाधिकारियों ने मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल के समक्ष ट्रैकमैन की बढ़ी हुई जिम्मेदारियों और कठिनाइयों पर आपत्ति जताई। बैठक में रेलकर्मियों के हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। संघ ने लॉबी और रनिंग रूम में आरओ पेयजल, आरामदायक कुर्सी व एसी, और ट्रेन मैनेजर के ब्रेक वैन में सोलर पंखा-लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग की। यूनियन की ओर से प्रमुख मांगों में गर्मी में ट्रैकमैन से 12 किमी पेट्रोलिंग कराना अमानवीय...