भदोही, सितम्बर 9 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। उमस भरी गर्मी से बेचैनी बढ़ती जा रही है। दो दिन पूर्व बारिश ने उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी थी। लेकिन सोमवार को दोपहर में तपति धूप से उमस इतना बढ़ा कि लोग गर्मी से व्याकूल होने लगे। सितंबर माह का एक सप्ताह गुजर गया लेकिन जुलाई माह जैसा उमस का एहसास हो रहा है। धूप में पड़ते ही साइकिल सवार चकरा जा रहे हैं। गर्मी से बेचैन हुए शुगर रोगियों का हांथ-पांव कांपने लग जा रहा है। मामूली सी बात को लेकर उनकी बेचैनी बढ़ जा रही है। धूप में पड़ते ही रिक्शा-ठेला चालकों का कलेजा मुंह पर आ जा रहा है। बिजली आपूर्ति ठप होते ही लोगों का शरीर पसीना-पसीना हो जा रहा है। ऐसे में सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही लोगों को अस्पताल पहुंचा दे रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में शनिवार को ओपीडी के बाहर मरीजों का तांता लगा रहा...