फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 8 -- शमसाबाद। उमस भरी गर्मी में एक सैकड़ा से अधिक गांव में दोपहर से बत्ती गुल हो गयी। इससे लागों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं के फोन बिजली कर्मियों के पास घनघनाते रहे। बाद में पता चला कि हजियांपुर चौराहे से बिजली उपकेंद्र तक 33केवी लाइन बदली जा रही है। इससे आपूर्ति बंद की गयी। एक सैकड़ा गांव में दिन भर बिजली की आपूर्ति बंद रहने से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। बिजली कर्मी शाम तक लाइन बदलने में जुटे रहे। लेकिन शाम तक बिजली आपूर्ति चालू नही हो पायी। जेई नईम अख्तर ने बताया कि नई लाइन डालने की वजह से आपूर्ति में दिक्कत आयी है। वहीं हुसैनपुर तराई में बिजली उपकेंद्र से आपूर्ति भी 12:20 बजे बंद हो गयी। इस क्षेत्र के एक सैकड़ा गांव में बिजली ठप हो गयी। एसएसओ शिवम ने बताया कि 33केवी लाइन की पुरानी केबिल बदलने...