गोड्डा, जून 11 -- महागामा। महागामा प्रखंड अंतर्गत लगभग पंचायत में पानी पीने की किल्लत है लेकिन इसका समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साधे हुए हैं। कही जाय तो कोयला पंचायत के बिशनपुर, गांव में सोलर जलमीनार के साथ साथ चापानल 5 माह से खराब हो रहा है। गांव में लगभग 300 की आबादी है लेकिन पानी पीने के लिए लोग इधर उधर परेशान रहते हैं। जिस कारण मई महीने में ही पानी की किल्लत हो गई है। गांव में आधा दर्जन दर्जन से अधिक चापानल है लेकिन इसमें 2 चापानल ठीक है। वहीं एक जलमीनार के भरोसे लोग जी रहे हैं। अगर कही जाय तो महागामा अनुमंडल क्षेत्र के लगभग पंचायत एवं नगर पंचायत में सरकारी जलमीनारों की स्थिति निर्माण के बाद बहुत ही खराब है। लाखों रुपये खर्च कर हाथी दांत की तरह खड़ा सोलर जलमीनार सरकारी उपदंशो की मार झेल रही हैं।कही जाय तो हरएक पंचायत में निर...