गुड़गांव, जुलाई 20 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम में रविवार को सुबह की शुरुआत सुहावनी हवाओं के साथ हुई, लेकिन 10 बजे के बाद तेज धूप ने उमस और गर्मी बढ़ा दी। हालांकि, शाम होते-होते हल्की हवा चलने से मौसम फिर से सुहावना हो गया, जिसका फायदा उठाते हुए लोग वीकेंड पर घरों से बाहर निकले और सड़कों व बाजारों में अच्छी खासी भीड़ देखी गई। मौसम विभाग ने मंगलवार से एक बार फिर बारिश का अनुमान है, जिससे गर्मी से और राहत मिलेगी। रविवार को गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे एक दिन पहले, शनिवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान भी 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस क...