अलीगढ़, मई 27 -- फोटो, -बारिश के बाद बदला मौसम, गर्मी से लोग बेहाल -आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले दो-तीन दिनों की ठंडी और बारिश भरी फिजा अब गर्मी और उमस में परिवर्तित हो गई है। मंगलवार को तेज धूप निकलने के बाद चिपचिपी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की चेतावनी दी है। मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बीते सप्ताह तेज बारिश और बादलों की आवाजाही ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी थी। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया था। जबकि, रातें अपेक्षाकृत ठंडी हो गई थीं। मगर बदले मौसम ने एक बार फिर से परेशानी बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह से ही आसमान साफ रहा। सूरज ने तेजी से तपिश फैलानी शुरू कर दी। नमी भरे वातावरण के कारण लोगों को भीष...