अररिया, जून 13 -- आसमान में छाए बादल के बीच उमस भरी गर्मी से परेशान रहे लोग अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे तो शहर से लेकर गांव तक जिले वासी भीषण गर्मी से परेशान हैं। लेकिन भीड़ भाड़ वाले इलाके शहरी क्षेत्रों में लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ी हुई है। शुक्रवार को जब हिन्दुस्तान टीम ने शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थल सदर अस्पताल का जायजा लिया तो यहां भी लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल नजर आए। दिन के करीब 12:30 बजे अस्पताल में तो मरीजों की भीड़ सामान्य दिनों की तरह दिखी। ऐसे तो अस्पताल में मरीजों के लिए पेयजल से लेकर प्रतीक्षालय बना हुआ है, लेकिन यहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलने के चलते लोग अस्पताल परिसर में ही पेड़ के नीचे छांव का सहारा लेते नजर आए। अस्पताल परिसर में पेड़ के नीचे बने चबूतरा भीषण गर...