देहरादून, मई 21 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के कई जिलों में लोग उमसभरी गर्मी से परेशान हैं। रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, ऋषिकेश आदि मैदानी शहरों में चढ़ते तापमान के साथ ही उमसभरी गर्मी लोगों का जमकर पसीना निकाल रहे हैं। इसी के बीच उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के कई जिलों में 21 मई से बारिश का दौर जारी रहेगी। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी शहरों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। प्रदेशभर में 26 मई तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में बुधवार से 26 मई तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम और मैदानी जिलों में कहीं-कहीं हल्की ...