बोकारो, जून 3 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के बुंडू पंचायत के मंदिर टोला में आयोजित पंच दिवसीय गांव स्थित श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा का सोमवार को 501 कलशों के साथ एक विशाल जल यात्रा निकाली गई। जल यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं, युवतियां, पुरुष और बच्चे शामिल रहे। कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम, हर- हर महादेव, जय शिव शंकर के गगनभेदी जयकारे के साथ पूरा पेटरवार बस्ती गुंजायमान हो उठा। कलश यात्रा में शामिल महिला, बालिकाएं और पुरूष मंदिर प्रांगण से निकल कर गंगेश्वर महादेव, तेनुचौक, रामचंद्र गली, पेटरवार बाजार, बबली जैन गली, मठ टोला, खत्री मोहल्ला होते हुए राजा तालाब पहुंची जहां पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलशों में पवित्र जल भरकर सहाय टोला, रजक टोला, ठाकुर टोला, पटवा टोला, मस्जिद रोड होते हुए महायज्ञ स्थ...