बलरामपुर, जुलाई 19 -- गर्मी का सितम गांगनार चकवा क्षेत्र के 17 गांवों में एक सप्ताह से लोगों को नहीं मिल रही बिजली, 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब मुख्यालय सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में हर दस मिनट पर हो रही कटौती, गर्मी से लोग परेशान बलरामपुर, संवाददाता। सावन के महीने में बारिश न होने पर उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग हलकान हैं। उमस भरी गर्मी में बिजली की कटौती जिले वासियों पर भारी पड़ रही है। बिजली कटौती के कारण एक ओर जहां लोगों को दिन में चैन तो रात में नींद नहीं पूरी हो रही। वहीं सदर ब्लाक के ग्राम गांगनार चकवा में 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। हर दस मिनट पर बिजली कट जाती है। इसके चलते लोग के इन्वर्टर भी जवाब दे रहे हैं। शनिवार को पूरे दिन उमस भरी गर्मी से लोग परे...