मुंगेर, सितम्बर 17 -- जमालुपर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर में श्रीश्री 108 विश्वकर्मा की पूजा की धूम रही। एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर में विश्वकर्मा पूजा देखने को लेकर मंगलवार को करीब 50 हजार श्रद्धालुओं व शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक लोगों ने जहां श्रीश्री विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना, आरती और जयकारा लगाते दिखे, तो वहीं कारखाने में विविद्य निर्माण व मरम्मत कार्य देकर आह्लादित होते हुए। उमस भरी गर्मी के बीच जमालपुर, मुंगेर, धरहरा, कजरा, किऊल, सुल्तानगंज, भागलपुर, खगड़िया, मानसी और बेगूसराय से हजारों की संख्या में लोग वर्कशॉप पहुंचे थे। कारखाना गेट संख्या एक पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजीत कुमार और इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने सुरक्षा की कमान संभाली, जबकि कारखाना गेट संख्या छह पर आदर्श थाना जामलपुर की एएसआई लव...