सिमडेगा, जून 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। गर्मी के मौसम में उमस भरी गर्मी झेल रहे लोग बिजली विभाग की परेशानी भी झेल रहे है। जिले के कई इलाकों के ट्रांसफार्मर जले पड़े है। लेकिन मरम्मत को लेकर विभाग चिंतित नहीं है। शहर के पेयजलापूर्ति के लिए लगा ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पेयजलापूर्ति बंद हो गई है। इसी तरह शहर के खैरनटोली में भी ट्रांसफार्मर जल चुका है। मंगलवार को शहर के ह्रदय स्थली मार्केट कम्पलेक्स और डेली मार्केट का भी ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण कई दुकानों के शटर गिर चुके है। मार्केट कम्पलेक्स और डेली मार्केट में कई दुकान ऐसे है जो बिजली पर अधारित है। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण दुकानदारी पूरी तरह से ठप्प हो गई है। लोगों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से अविलंब खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...