शामली, जून 24 -- शामली। सोमवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किए रखा। सवेरे बूंदाबांदी जरूर आई, लेकिन दिनभर धूप की तपिश ने लोगों को परेशान किए रखा। उमस भरी गर्मी में लो वोल्टेज ने भी लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। गर्मी के कारण बाजार भी सुनसान रहे। खरीदारों का टोटा रहा। सोमवार को मौसम का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे करीब 7 बजे बूंदाबांदी हुई, लेकिन उसके बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो गया। दिनभर तेज धूप और उसम भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किए रखा। सोमवार को तापमान जरूर कम रहा, लेकिन उसम बढी रही। हवाओं के न चलने से दमा के मरीजों, बुर्जुगों व बच्चों को परेशानियां हुई है। वही दूसरी ओर बिजली कटौती व लो वोल्टेज ने बची कुची कसर को पूरा किए रखा। लो वोल्टेज के कारण लोगों को पंखे, क...