भागलपुर, जुलाई 20 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता श्रावणी मेला क्षेत्र में गर्मी और धूप में टोपी और चश्मे की मांग बढ़ गई है। घूम-घूमकर चश्मा और टोपी बेच रहे युवक रमन कुमार ने बताया कि दो दिनों से टोपी और चश्मे की मांग काफी बढ़ गई है। धूप से परेशान कांवरिये रुक-रुककर टोपी और चश्मा खरीद रहे हैं। हालांकि सड़क भिगोने का काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...