जमुई, अगस्त 11 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर रविवार को उमस भरी गर्मी और तेज धूप के बीच स्वतंत्रता दिवस परेड के पूर्वाभ्यास का आगाज हुआ। डीएसपी रक्षित सुरेश प्रसाद के निर्देशन और मुख्य कमांडर हरेराम कुमार की देखरेख में एसएसबी , बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल , जिला पुलिस बल , जिला पुलिस महिला , बिहार गृह रक्षा वाहिनी , 2 उच्च विद्यालय जमुई एनसीसी बॉयज , 2 उच्च विद्यालय जमुई जूनियर विमेंस विंग , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्कॉट एवं गाइड और मणिद्वीप एकेडमी बॉयज एंड गर्ल्स ग्रुप ने परेड से सम्बंधित पूर्वाभ्यास किया और जरूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने रिहर्सल में शामिल तमाम प्लाटूनों को स्वतंत्रता दिवस से सम्बंधित परेड का रिहर्सल कराया तथा कई नवीन जानकारी देकर उनका क्षमतावर्धन किया। प्लाटूनों के बूटों की थाप से धरा ...