संतकबीरनगर, जुलाई 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में इस बार सावन मास में पड़ रही तेज धूप, उमस भरी गर्मी कांवड़ियों की कठिन परीक्षा लेगी। उन्हें इससे जूझना पड़ेगा। श्रावण मास का पहला सोमवार 14 जुलाई को है। इसको लेकर हर तरफ तैयारी चल रही है। ऐतिहासिक तामेश्वरनाथ धाम में मन्दिर कमेटी के जुड़े लोगों के साथ ही प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। सरयू नदी के बिड़हर घाट पर भी सारे इंतेजाम किए जा रहे हैं। कांवड़ियों की टोली भी अपनी तैयारी में जुटी है। रविवार को ही कांवड़ियों की टोली बिड़हरघाट पहुंचेगी और वहां से जल भरने के बाद पैदल ही तामेश्वरनाथ धाम में पहुंच भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। इसको लेकर प्रशासन एलर्ट है। प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के शुरुआत के साथ ही मौसम सुहाना हो जाता है और बदरा झूम के बरसते हैं। इससे कांवड़ियों को...