बदायूं, जून 29 -- बदायूं,संवाददाता। उमस भरी गर्मी में शहर से गांव तक बिजली संकट बना हुआ है। शहर में हर घंटे में कई बार बिजली गुल हो रही है। वहीं,ग्रामीण इलाकों में हालात और खराब हैं। अधिकतर गांव में दिन में तो बिजली मिलती नहीं, रात में घंटों की कटौती की जा रही है। इस वजह से लोगों की नींद खराब हो रही है। रातभर लोगों को गलियों व सड़कों पर टहलते देखा जा सकता है। जिले में करीब पौने चार लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इन दिनों उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। बार-बार बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं को गर्मी में बेहाल कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों का दिन का चैन और रात की नींद छीन ली है। दिन की बिजली कटौती तो लोग झेल लेते हैं। लेकिन रात की कटौती लोगों को रुला रही है। जिससे लोगों की नींद पूर...