प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में उमसभरी गर्मी के बीच बिजली की ट्रिपिंग ने उपभोक्ताओं को बेहाल कर दिया। एक ओर बिजली विभाग की ओर से घोषित कटौती हो रही है, वहीं दूसरी ओर तकनीकी खराबी और ओवरलोड की वजह से कटौती ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार रात दारागंज के बक्शी बांध और राजापुर समेत शहर के कई इलाके में बिजली गुल रही तो रविवार को भी ट्रांसपोर्ट नगर, कसेंदा, गंगा विहार कॉलोनी, नंदगांव, अटाला और मस्तान मार्केट में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक बार-बार ट्रिपिंग होती रही। लोगों के लगातार फोन करने पर संबंधित उपकेंद्रों के कर्मचारियों ने बताया कि ओवरलोड की वजह से लाइन में तकनीकी खराबी आ रही है। बिजली कटौती के कारण पेयजल संकट से भी लोगों को जूझना पड़ा। उधर बेनीगंज, गढ़ी सराय और हड्डी गोदाम मोहल्लों में शनिवार देर रात लगभग ...