मुरादाबाद, मई 28 -- मुरादाबाद। जेठ के महीने में इस बार तपिश भरी गर्मी के मामले में थोड़ी राहत भरे हालात हैं, लेकिन, इसकी जगह अब उमस भरी चिपचिपी गर्मी ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने से बुधवार को तड़के और सुबह के समय भी काफी अधिक उमस महसूस की गई। पूर्वान्ह से आसमान पर बादल दिखना शुरू हुए जो मध्याह्न तक और ज्यादा घने होकर कुछ जगहों पर बरस पड़े, लेकिन अधिकांश जगहों पर बारिश की एक भी बूंद नहीं पड़ी। बुधवार मध्याह्न आसमान पर काली घटाएं देखकर शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जागी, लेकिन, लोकोशेड, सिविल लाइन समेत सिर्फ कुछ जगहों पर ही छींटे पड़कर रह गए। अधिकांश इलाके पूरी तरह सूखे ही रहे। अलबत्ता, नाममात्र की बारिश के बाद दोपहर और शाम के समय उम...