अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार को लोगों को राहत की उम्मीद थी, लेकिन मौसम ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे, जिससे बारिश की संभावनाएं बढ़ने लगीं। मगर बारिश नहीं हुई। इसके उलट तेज उमस और हवा के अभाव ने लोगों को और अधिक परेशान कर दिया। शाम को कुछ देर बूंदाबांदी जरूर हुई। रविवार का दिन गर्मी और उमस से बेहाल रहा। सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा था, जिससे लोगों को आस बंधी कि कुछ ही देर में तेज बारिश होगी और मौसम सुहावना हो जाएगा। लेकिन, जैसे-जैसे समय बीतता गया, उमस बढ़ती गई। हवा भी थम सी गई। घरों और बाजारों में बेचैनी का आलम बन गया। दिनभर तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा, लेकिन आद्र्रता (ह्यूमिडिटी) अधिक होने के कारण गर्मी दोगुनी महसूस हुई। कूलर और पंखे तक राहत नहीं दे सके। कई...