मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में पिछले छह दिनों से अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच बने रहने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। रात के तापमान में हो रही बढ़ोतरी और उमस की अधिकता से लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। गुरुवार को सुबह 8 बजे के बाद ही तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि हवा के रुख में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी पुरवा तो कभी पछुआ के कारण हवा में नमी की मात्रा कम नहीं हो रही है। इससे उमस की अधिकता रह रही है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री रहा। यह 0.4 डिग्री की गिरावट के बावजूद अभी भी सामान्य से 3.2 डिग्र...