लखनऊ, मई 12 -- तपिश के साथ बढ़ी उमस से सोमवार को लोग बेहाल हो गए। हवा में नमी की अधिकता के कारण पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा था। कूलर और पंखे गर्मी से राहत दिलाने में नाकाफी साबित हो रहे थे। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से तपिश और बढ़ेगी। साथ ही हवा शुष्क होने लगेगी। सुबह हल्की बदली रही लेकिन दोपहर तक आसमान पूरी तरह से साफ हो गया। बाहर निकलने वालों को धूप चुभती महसूस हो रही थी। हवा में नमी की मात्रा 72 फीसदी तक पहुंच गई। बाहर निकलने वाले गर्मी और उमस से बेहाल रहे। शाम को भी उमस ने परेशान रखा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार देश के कुछ पश्चिमी हिस्सों, हरियाणा, राजस्थान में 24 घंटों के दौरान कुछ जगह बारिश हुई है। इस वजह से हवा नम है। हवा की गति दिन में बढ़ गई थी। यही वजह रही जो लोगों को उमस महसूस हुई। पश्चिमी विक्षोभ से बारिश हुई, जो ...