लखनऊ, जून 27 -- तेज धूप ने शुक्रवार को तपिश का अहसास कराया। नतीजतन अधिकतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़ा। रात का तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा रहा। तपिश और उमस ने शाम तक लोगों को परेशान रखा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार की शाम या रात से बूंदाबांदी या बारिश का सिलसिला शुरू होगा। सोमवार को यह व्यापक रूप ले लेगा। अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन मौजूदा समय एमपी की ओर खिसकी हुई है। शुक्रवार से यह धीरे-धीरे वापस उत्तर की ओर यानी यूपी के ऊपर आ रही है। इसका असर शनिवार से दिखना शुरू होगा। लखनऊ में पिछले तीन दिनों से बादलों की आवाजाही के बीच कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है। पुरवा चल रही है जिसकी वजह से हवा में नमी ज्यादा है। इसलिए उमस लगातार बनी हुई है। शुक्रवार को आसमान द...