दिल्ली, जून 8 -- राजधानी दिल्ली का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। तेज धूप,उमस और तापमान में बढ़ोतरी के संकेत तेज गर्मी की आशंका जता रहे हैं। शनिवार को दिन भर लोग उमस और गर्मी से बेहाल रहे। मौसम विभाग ने फिलहाल इस स्थिति में किसी तरह की राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने 13 जून तक तापमान में वृद्धि की संभावना जताई है। शनिवार को आया नगर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच खराब वायु गुणवत्ता के कारण ग्रैप के पहले चरण की पाबंदियां लागू कर दी गईं।आज कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में आज पारा 40 के पार रहेगा। अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री रहने की उम्मीद जताई गई है वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच रहेगा। आज मौसम साफ रहेगा,धूल भरी आंधी चल सकती है। बारिश का कोई अनुमान नहीं है।आगे के मौसम पर एक नजर दिल्ली में 9 जून से 1...