दिल्ली, जुलाई 22 -- दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार का दिन राहत लेकर आया है। दो दिनों से रुका बारिश का सिलसिला और उसपर उमस का सितम दिल्ली के साथ आसपास के शहरों को भी परेशान कर रहा था। आज सुबह से ही बादलों ने मन बना लिया था और अब देश की राजधानी, नोएडा और बाकी शहरों में भी बारिश ने ठंडक पहुंचाने का काम किया है।आज कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली के अलावा नोएडा,गाजियाबाद समेत एनसीआर में आज इंद्रदेव सुबह से ही संकेत दे चुके थे। बादलों के बीच गायब हुए सूर्यदेव और बाद में हुई झमाझम बरसात दो दिन की उमस को कम करने में थोड़ी ही सही पर सफल हुई है। आज के लिए मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट भी है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके साथ गरज-चमक और 40 की स्पीड से हवाएं भी चलेंगी। दिल्ली के अलावा एनसीआर इलाकों की बात करें तो यहां भी हल्की ब...