गुड़गांव, जुलाई 19 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम में शनिवार को सुबह से निकली तेज धूप ने भले ही थोड़ी उमस बढ़ाई हो, लेकिन आसमान में छाए घने काले बादलों और पिछले कुछ दिनों से जारी बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दी है। मौसम विभाग ने शहर के लिए एक अच्छी खबर दी है कि 22 जुलाई से एक बार फिर तेज बारिश की संभावना है, जो मौसम को और सुहावना बनाएगी। गुरुग्राम में शनिवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे एक दिन पहले, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की मामूली बढ़ोतरी द...