गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- गाजियाबाद। बारिश के साथ उमस भरी गर्मी में सरकारी अस्पतालों में उल्टी-दस्त और पेट दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ गई हैं। इसके कारण इमरजेंसी में बेड फुल हो गए है और मरीजों को चार घंटे की निगरानी के बाद वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। जुलाई में मानसून की बारिश शुरू हो गई है। इससे घर, दफ्तर और बाहर उमस भरी गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। उमस गर्मी से लोगों के शरीर पसीज रहे हैं। इसकी वजह से वायरल बुखार के साथ उल्टी-दस्त और पेट में दर्द के मरीज सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। एमएमजी अस्पताल में शुक्रवार को 1592 नए मरीजों का पंजीकरण हुआ। इनमें 789 महिलाएं, 583 पुरुष और 220 बच्चे शामिल हैं। अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि ओपीडी में 30 प्रतिशत लोग उल्टी-दस्त और पेट दर्द की समस्या लेकर आ रहे ...