रामपुर, मई 30 -- नौपता के पांचवें दिन उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हुआ। दिन भर आसमान में बादल उमड़े तो धूप भी खिली मगर उम्मीद अनुरूप बारिश नहीं होने से गर्मी का प्रकोप कम नहीं हुआ। आलम यह था कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री का अंतर रह गया। नौतपा की शुरुआत आंधी और बारिश के साथ हुई थी। इसके बाद अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट रही और लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। एक दिन पहले जिले में हल्की बूंदाबांदी हुई थी मगर इसके बाद प्रचंड गर्मी का रूप देखने को मिल रहा है। गुरुवार को सुबह में आठ बजे से ही आसमान से सूर्यदेव ने आग उगलना शुरू कर दिया। तपती दोपहरी में उमस काफी बढ़ गई और लोगों को गर्मी में बेचैन होना पड़ा। बढ़ती गर्मी में बिजली की कटौती ने लोगों का सुख चैन छीन लिया। शाम के समय आसमान में बादल उमड़े मगर बारिश नहीं हुई। मौस...