बागपत, जून 4 -- पिछले एक सप्ताह तक चला आंधी-बारिश का दौर अब खत्म हो गया है। मंगलवार को दिनभर तेज धूप निकली रही। जिसके चलते लोग पसीना-पसीना नजर आए। गर्मी से बचने के लिए लोगों ने कूलर, एसी और पंखों का सहारा लिया। रात के तापमान में भी बढ़ौत्तरी होनी शुरू हो गई है। वहीं, अघोषित बिजली कटौती के चलते लोग बेहाल रहे। लोगों को पेयजल किल्ल्त का भी सामना करना पड़ा। पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ था। बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन अब एक बार फिर से गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को दिनभर तेज धूप निकली रही। जिससे तापमान 37 डिग्री पर पहुंच गया। दोपहर के समय सड़क से लेकर बाजार तक सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, उमशभरी गर्मी के बीच शह...