गढ़वा, मई 19 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से मौसम में आए अचानक बदलाव और आंधी के साथ हल्की बारिश हुई है। उससे कारण इलाके में उमस बढ़ गई है। भीषण उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं कांडी बिजली ग्रिड की लचर व्यवस्था ने लोगों की परेशानियों को और भी बढ़ा दिया है। मौसम में आए बदलाव के बीच दो दिनों से बिजली की आंख-मिचौनी जारी है। बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं होने के कारण आमजनां को कई कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। सबसे ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों पर पड़ रहा है। मूंग और ईख जैसी फसलों की सिंचाई में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड अंतर्गत कांडी, बहेरवा, चंद्रपुरा व लमारी फीडर में बिजली आपूर्ति अनियमित रूप से हो रही है। उसके कारण आम जनता को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। लमारी...