लखीसराय, मई 29 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सदायबीघा में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब कक्षा छह का एक छात्र भीषण गर्मी और उमस के कारण बेहोश होकर कक्षा में गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षकों ने तत्काल प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की और छात्र को संभाला। बेहोश हुए छात्र की पहचान लखीसराय प्रखंड के नीमचक निवासी शिवदानी महतो के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई। बताया गया कि छात्र को पहले से बुखार था और वह लगातार पसीने से तर था। गर्मी और शारीरिक कमजोरी के कारण उसकी हालत बिगड़ गई और वह अचानक बेहोश हो गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश कुमार ने बताया कि छात्र को तत्काल स्नान कराया गया। उसे ओआरएस का घोल एवं पके आम का शरबत पिलाया गया। उचित देखभाल और प्राथमिक उपचार के बाद छात्र की स्...