गंगापार, जुलाई 8 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। गत सप्ताह हुई बरसात के बाद बारा क्षेत्र में मौसम ने करवट ले ली है। इसके कारण इलाके में उमस और गर्मी बढ़ गई है। इससे लोगों का हाल बेहाल है। इसी के साथ बिजली भी जमकर रुला रही है। गत सप्ताह लगातार बरसात होने से मौसम में नमी आ गई थी और लोगों ने राहत महसूस किया था किन्तु रविवार से बारा क्षेत्र में अचानक कड़ाके की धूप निकलने लगी है। इससे गर्मी और उमस भी बढ़ गई है। गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसी के साथ बिजली ने भी अपना खेल शुरू कर दिया है। उपभोक्ताओं के अनुसार बिजली की ट्रिपिंग के कारण समस्या बढ़ गई है।एक घंटे में कई बार ट्रिप करने से इंवर्टर भी जवाब दे दिया है। बैटरी चार्ज नहीं हो रही है। इससे गांवों का भी जीवन कष्टमय हो गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली यदि कम मिलती है किन्तु लगातार ...