संभल, जून 15 -- जनपद में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेता नजर आया। शुक्रवार को जहां तेज हवा और हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी थी और तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं शनिवार को मौसम पूरी तरह से बदल गया। सुबह से ही आसमान साफ रहा और सूरज ने सुबह से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। जिससे एक बार फिर भीषण गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया। शनिवार की सुबह से ही लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। दोपहर होते-होते पारा चढ़ गया और सड़कें व बाजारों में सन्नाटा सा नजर आने लगा। लोग पसीने से तरबतर हो गए और गर्मी से राहत पाने के लिए शीतल पेयपदार्थ, नींबू पानी, शरबत, आइसक्रीम व ठंडी बोतलों का सहारा लेते दिखे, लेकिन उससे भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। दोपहर में दुकानदार भी कूलर व पंखा के स...