आगरा, जून 13 -- जनपद में लगातार उमसभरी गर्मी से लोग अस्थमा व वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। गर्मी की वजह से अस्पताल में डायरिया के 50 के आस-पास रोगी उपचार को आ रहे हैं। चिकित्सक रोगियों का उपचार कर दवाएं वितरित कर रहे हैं। रोगियों व उनके तीमारदारों को शरीर को डीहाइड्रेशन से बचाने के लिए लगातार शीतल पेयपदार्थों का सेवन नहीं करने की सलाह दी जा रही है। हीटवेव से बचाव करने के लिए भी उन्हें जागरूक किया जा रहा है। सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने कहा कि गुरूवार को जिला अस्पताल में 994 रोगी उपचार कराने के लिए आए। इन रोगियों में 148 पुराने रोगी भी हैं। वायरल बुखार के 260 नए रोगियों का उपचार किया है। इनमें 134 रोगी 12 वर्ष से ऊपर के हैं। 126 रोगियों की उम्र 12 वर्ष से कम है। चिकित्सकों के पास अस्थमा के भी 259 रोगी उपचार कराने के लिए पहुंचे हैं। इनम...