आगरा, जून 13 -- जनपद में तापमान में भले ही दो दिनों में भले ही दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के बाद भी तपन व उमसभरी गर्मी से राहत नहीं है। दिन में आसमान में हल्के बादल छाने व वायुमंडल में आद्रता 40 प्रतिशत होने की वजह से लोग उमसभरी गर्मी से बेहाल रहे। रात के समय भी न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। दिन में अधिकतम तापमान भले ही 40 डिग्री हो लेकिन एहसास 45 डिग्री सेल्सियस का हो रहा है। गुरूवार को मोहनपुरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक बृज विकास सिंह ने कहा कि दो दिन तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे। लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। 15 जून को गरज व चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। अभी भी दो दिन लोगों को उसमभरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। भीषण गर्मी ...