कौशाम्बी, अगस्त 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। सप्ताहभर से बारिश न होने व चिलचिलाती धूप निकलने से बढ़ी उमस ने लोगों का जीना मोहाल कर दिया है। लो वोल्टेज के चलते कूलर पंखे भी लोगों को राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं। उमसभरी गर्मी ने लोगों के दिन का चैन व रात की नींद हराम कर रखा है। राहत नहीं मिलने से जिले के लोग हैरान-परेशान हैं। भादो का महीना लगने के बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है। सावन माह में जहां झमाझम बारिश हो रही थी वहीं भादौ लगते ही जिले में बारिश बंद हो गई है। सप्ताह भर से बारिश नहीं होने और तल्ख धूप निकलने से उमस इतना अधिक बढ़ गई है कि लोगों को जीना मोहाल हो गया है। घर, दफ्तर, खेत, शहर, गांव हर जगह लोग उमस से परेशान हैं। उमसभरी गर्मी के दौरान लो-वोल्टेज की समस्या कोढ़ में खाज का काम कर रही है। लो वोल्टेज के चलते उपभोक्ताओं के...