चंदौली, जुलाई 10 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद इधर चार से पांच दिनों से आसमान में बादल उमड़ घुमड़ रहे हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है। दिन में धूप छावं के बीच निकल रही तेज धूप से उमस और गर्मी से लोग बेहाल है। इसी में बिजली की मनमानी कटौती से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की देर शाम तक लगातार बार-बार ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं। इससे पानी का भी संकट गहरा जा रहा है। इससे लोगों में आक्रोश है। चंदासी बिजली उपकेंद्र से होने वाली नगर को सप्लाई पिछले दो दिनों से चरमरा गई है। रविवार की देर रात रवि नगर का 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगने से लोगों को राहत मिली है, वहीं फीडर नंबर एक और दो, सुभाष नगर, चंदासी चतुर्भुजपुर सहित कई जगह के बिजली उपभोक्ता बिजली की आवाजाही से हलकान रहे। बार-...