हाथरस, जून 14 -- उमसभरी गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों के छूट रहे पसीने शहर से देहात तक बिजली लाइनों में हो रहे फॉल्ट, नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली बिना बिजली के लोगों का कामकाज हो रहा प्रभावित, लोग झेल रहे परेशानी हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। उमसभरी गर्मी में बिजली कटौती लोगों के पसीने छुड़ा रही है। शहर से देहात तक बिजली लाइनों में फॉल्ट हो रहे हैं। इस कारण लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। बिना बिजली के लोगों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय कर्मी लाइनों में फॉल्ट दुरुस्त कर आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे रहे। गर्मी बढ़ने के साथ बिजली सिस्टम जबाब दे रहा है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। कभी दिन में तो कभी रात में बिजली गुल होना आम बात हो गई है। बिजली लाइनों पर बढ...