कौशाम्बी, जुलाई 8 -- झमाझम बारिश के बाद हो रही तल्ख धूप से उमसभरी गर्मी का प्रकोप जिले में तेजी से बढ़ गया है। इस दौरान लो-वोल्टेज की समस्या से आजिज उपभोक्ताओं को अब दिन व रात असमय बिजली कटौती ने परेशान करके रख दिया है। बिजली कब आयेगी और कब जायेगी इसका कोई समय निर्धारित नहीं है। अघोषित कटौती से जिलेभर के उपभोक्ताओं का हाल बेहाल है। पिछले सप्ताह जिलेभर में झमाझम बारिश होने के चलते मौसम छह दिनों तक सुहावना रहा। शनिवार से बारिश बंद होने और तल्ख धूप होने से गर्मी के साथ-साथ उमस भी बढ़ गई है। उमसभरी गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर, पंखे का सहारा लेकर कुछ राहत महसूस करते हैं। इस दौरान अघोषित बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं का हाल बेहाल हो गया है। मुख्यालय मंझनपुर पर नजर डालें तो मंगलवार को सुबह से लेकर अपरान्ह चार बजे तक कम से कम 10 बार बिजली की आपू...