बुलंदशहर, जून 25 -- बादलों की आवाजाही के बीच धूप भीषण उमस से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। गर्मी में लगातार पसीने से एलर्जी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही सांस संबंधी दिक्कतें लेकर भी मरीज पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भीड़ बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल में भीड़ उमड़ी रही। 1200 से अधिक मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे। इसमें सबसे ज्यादा खांसी-बुखार के साथ एलर्जी के मरीज रहे। मंगलवार को जिला अस्पताल में सुबह आठ बजे से पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्ष तक भीड़ रही। वर्तमान में मौसम को देखते हुए डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की सलाह दी। डॉक्टरों के कक्ष के बाहर अपने नंबर को लेकर बहस होती रही। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज उपाध्याय ने बताया कि हवा में नमी की अत्यधिक मौजूदगी से उमस पैदा होती...