आगरा, जुलाई 19 -- जनपद में उमसभरी गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति बुरी तरह लड़खड़ा गई है। शहरी व कस्बाई क्षेत्रों में ट्रिपिंग व अघोषित बिजली कटौती के चलते पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई है। तीर्थ नगरी सोरों में कांवड़ मेला के दौरान भी रोस्टर के अनुसार निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। जिससे कांवड़ भरने आने वाले श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी लोग अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। ट्रिपिंग, फाल्ट और बिजली कटौती की वजह से लोग बेहाल रहे। उपभोक्ताओं ने जब बिजली आपूर्ति के संबंध में जानकारी के लिए फोन किए तो अधिकारियों के फोन नहीं उठे। सोरों में विगत दो दिनों से पेजयल आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। शहर व कस्बों में बिजली कटौती की वजह से घरों में लगे इनर्वटर जबाव दे जा रहे हैं। अमांपुर कस्बा में शुक्रवार क...