घाटशिला, नवम्बर 9 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। सरकार भले ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का ढिंढोरा पीट रही है पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। यहां बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की पाथरी पंचायत अंतर्गत महुलडांगरी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विद्यार्थी विद्यालय परिसर स्थित मंदिर प्रांगण और बरामदा में पढ़ने को मजबूर हैं। महुलडांगरी मध्य विद्यालय में कक्षा एक से लेकर आठ तक मात्र तीन कमरा में 186 बच्चे पढ़ाई करने को विवश हैं। विद्यालय में मात्र तीन कमरे और एक बरामदा पूर्व से बने हैं। इन्हीं तीन कमरों में 186 से अधिक बच्चों की पढ़ाई प्रभारी प्रधानाध्यापक सह छह शिक्षक करा रहे हैं। किस प्रकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे पाते होंगे यह शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली को बयां कर रहा है। लेकिन इस विद्यालय से एक किलोमीटर दूरी पर उत्क्रमित प्राथमिक वि...