मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। खुटाही पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर शेख के बच्चों ने शुक्रवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा में भाग लिया। भवन जर्जर होने के कारण स्कूल परिसर में टेंट लगाया गया है। हेडमास्टर रामाकांत राम और पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि अभिभावकों को चार दिन से बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह कर रहे थे। गुरुवार को अभिभावकों ने सहमति जताई। उल्लेखनीय है कि भवन जर्जर होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे। इसको लेकर विधायक सह पर्यटन मंत्री डॉ. राजू कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी स्कूल पहुंचकर अभिभावकों से बात कर बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...