घाटशिला, सितम्बर 25 -- पोटका। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ामपुट पोटका 2 में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर व आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुपम कुमार भकत ने छात्रों से कहा कि स्वच्छता अपना कर हम बहुत सारे बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को जल जनित बीमारियों के बारे व उसके बचाव के उपाय भी बताया गया। कहा कि स्वच्छता एक आदत नहीं बल्कि जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए। भोजन के पूर्व तथा शौच के बाद हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री स्वपन कुमार राणा ने जल संरक्षण का उपाय बताये। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...