मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा में बुधवार को वीर शहीदों की स्मृति में 'एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 'अमर जवान ज्योति के प्रतीक चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने दीप जलाकर अमर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने कविता पाठ, भाषण और देशभक्ति गीतों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाध्यापक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना विकसित होती है और वे देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा पाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता और हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श...