समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- दलसिंहसराय। उमवि सुलतानपुर घटहो में गत 19 अप्रैल को गठित बाल संसद के चयनित प्रतिनिधियों को सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। इससे पूर्व मंत्रियों के विभाग का बंटवारा किया गया।मंत्रियों को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल किशोर ने शपथ दिलाई। पूरी चुनाव प्रक्रिया संयोजक शिक्षक मनोज कुमार साह के निर्देशन में संपन्न हुआ। बाल-संसद में प्रधानमंत्री सुधांशु कुमार, उप प्रधानमंत्री-राशिका कुमारी, मीना मंत्री अंशु कुमारी, शिक्षा मंत्री रामकृष्ण श्याम, स्वास्थ्य मंत्रीआंचल कुमारी, उपस्वास्थ्य मंत्री-वंशराज, पुस्तकालय मंत्री मो.तौहिद, उप पुस्तकालय मंत्री गौड़ी कुमारी,जल एवं कृषि मंत्री रागनी कुमारी, उप जल एवं कृषि मंत्री सचिन कुमार, खेल मंत्री नेहा कुमारी, उप खेल मंत्री विकास कुमार, सुरक्षा मंत्री चंदा रानी तथा उ...